नगर निगम का छठ पर्व के लिए विशेष तैयारी अभियान, सीढ़ीघाट पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण

  • Post By Admin on Oct 30 2024
नगर निगम का छठ पर्व के लिए विशेष तैयारी अभियान, सीढ़ीघाट पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण

मुजफ्फरपुर : छठ महापर्व के मद्देनजर नगर निगम द्वारा घाटों पर विशेष तैयारी अभियान चलाया जा रहा है। नगर आयुक्त विक्रम विरकर के नेतृत्व में मंगलवार को सीढ़ीघाट का निरीक्षण किया गया l जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक भानू प्रताप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, नगर प्रबंधक विष्णु प्रभाकर लाल, सफाई प्रभारी कमल किशोर और अजय कुमार भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने "सीढ़ीघाट" पर रंगरोगन का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि घाट सुंदर, व्यवस्थित और आकर्षक दिख सके। इसके अतिरिक्त घाट के किनारों पर सजावट की जाएगी l जिससे श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक आस्था का माहौल और भी सशक्त हो।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर प्रबंधक को घाट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। यह बैरिकेडिंग विशेष रूप से खतरनाक क्षेत्रों में होगी, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से पूजा कर सकें और किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। छठ पूजा के दौरान रात्रि में भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था का आदेश दिया गया है। साथ ही खतरनाक जलस्तर वाले क्षेत्रों को स्पष्ट करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित क्षेत्र के बारे में जानकारी रख सकें। व्रतियों के लिए वस्त्र बदलने हेतु घाट पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके अलावा घाट तक जाने वाले सभी मार्गों की सफाई का कार्य तेज गति से चल रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। नगर आयुक्त ने नगर प्रबंधक को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाओं को समय पर अंतिम रूप दिया जाए l जिससे छठ पर्व का आयोजन निर्बाध और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके। अतिक्रमण विभाग द्वारा आज नगर निगम कार्यालय से लेकर मोतीझील, पी०एन०टी० खादी मॉल, देवी मंदिर रमना से मुरली मनोहर मंदिर और स्टेशन रोड होते हुए नगर निगम कार्यालय तक विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर निगम का यह प्रयास छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की दिशा में सराहनीय कदम है।