नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाने का अभियान

  • Post By Admin on Nov 14 2024
नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाने का अभियान

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर नगर निगम के सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी गौरव नारायण के नेतृत्व में आज अतिक्रमण हटाने का एक बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान नगर निगम की अतिक्रमण टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया। सदपुरा चौक पर नाले के ऊपर रखी गुमटी को हटाया गया। जबकि जिला परिषद मार्केट से लेकर सरकारी बस स्टैंड तक सड़क के किनारों पर स्थित नाले के ऊपर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। इस कार्रवाई के बाद शहर में आवागमन की समस्या कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

नगर आयुक्त विक्रम विरकर, भा.प्र.से. ने कहा कि अतिक्रमण के कारण शहरवासियों को रोजाना जाम और रास्तों पर अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जाम की समस्या को खत्म करना, सड़क की सफाई बनाए रखना और राहगीरों के लिए बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करना है। नगर निगम ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों का दुरुपयोग न करें और नगर निगम द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें ताकि शहर में स्वच्छता और व्यवस्था बनी रहे।