नगर आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र में सड़कों और नालों के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

  • Post By Admin on Nov 19 2024
नगर आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र में सड़कों और नालों के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

मुजफ्फरपुर : सोमवार को नगर आयुक्त विक्रम वीरकर ने नगर निगम क्षेत्र में चल रहे सड़कों और नालों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और स्थिति का मूल्यांकन किया। निरीक्षण में कार्यपालक अभियंता संजय मिश्र, उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय, नगर प्रबंधक विष्णु प्रभाकर लाल, सहायक अभियंता राकेश कुमार, अभिनव पुष्प, राहुल रौशन, सफाई प्रभारी कमल किशोर और अजय कुमार भी उनके साथ थे। निरीक्षण की शुरुआत वार्ड संख्या-09 स्थित गोल्ड जिम के सामने स्थित गली में निर्मित पीसीसी सड़क से की गई। इसके बाद वार्ड संख्या-04 के जुरन छपरा में निर्मित पीसीसी सड़क और वार्ड संख्या-19 में आरसीसी कल्वर्ट का भी निरीक्षण किया गया।

नगर आयुक्त ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन कार्यों में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए और समय पर पूरा किया जाए ताकि नागरिकों को कोई समस्या न हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने की बात कही कि निर्माण कार्यों में जो भी गुणवत्ता से संबंधित मुद्दे सामने आएं, उन्हें जल्द से जल्द सुलझाया जाए। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य नगर निगम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति को देखना और यह सुनिश्चित करना था कि नागरिकों को बेहतर सड़क और नालों की सुविधाएं मुहैया हो सकें।