मुंगेर के कमिश्नर ने अशोक धाम में सपरिवार की पूजा-अर्चना, ट्रस्ट की व्यवस्थाओं को सराहा

  • Post By Admin on Jul 23 2024
मुंगेर के कमिश्नर ने अशोक धाम में सपरिवार की पूजा-अर्चना, ट्रस्ट की व्यवस्थाओं को सराहा

लखीसराय: मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त और लखीसराय के पूर्व जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को अशोक धाम पहुंचकर श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के दर्शन किए और परिवार सहित पूजा-अर्चना की। 

आयुक्त संजय कुमार सिंह ने जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए की गई बैरिकेटिंग, मंदिर परिसर में की गई शेडिंग, पंडाल, और रात्रि विश्रामालय की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने सुरक्षा संबंधित जानकारी प्राप्त की और पूर्ण सुरक्षा के लिए उपलब्ध संसाधनों, विशेष रूप से सीसीटीवी कैमरों के सतत संचालन पर जोर दिया।

आयुक्त ने अन्नपूर्णा भोजनालय में भोजन का स्वाद चखा और किफायती दाम में शुद्ध शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत लाभकारी है और इससे लोगों को बेहतर अनुभव प्राप्त होता है।

इस अवसर पर एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ. कुमार अमित, और प्रोफेसर मनोरंजन कुमार भी उपस्थित थे। आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों और मंदिर ट्रस्ट को बेहतर व्यवस्थाओं के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह की उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने का आह्वान किया। 

संजय कुमार सिंह की इस यात्रा से अशोक धाम की व्यवस्थाओं को एक सकारात्मक पहचान मिली है और यह उम्मीद की जाती है कि अन्य तीर्थ स्थलों के लिए भी यह एक उदाहरण बनेगा।