मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खरीदी नई कंपनी, 382 करोड़ में पूरी हुई डील
- Post By Admin on Mar 22 2025

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एक और बड़ी डील पूरी कर ली है। रिलायंस ने नौयान शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड (NSPL) में 74% हिस्सेदारी खरीद ली है। यह डील 382.73 करोड़ रुपये में वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड से की गई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि NSPL अब 21 मार्च से रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्टेप डाउन सब्सिडियरी बन चुकी है। इस डील के साथ ही रिलायंस ग्रुप के तहत एक और कंपनी जुड़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी 'नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (NTPL)' ने यह अधिग्रहण किया है। इस डील से पहले NTPL ने NSPL को 93.66 करोड़ रुपये का अनसिक्योर्ड लोन भी दिया था।
रिलायंस ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि डील को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक सभी कानूनी औपचारिकताएं और अनुमतियों की प्रक्रिया जारी है। यह अधिग्रहण रिलायंस इंडस्ट्रीज की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत कंपनी अपने व्यापारिक साम्राज्य का विस्तार कर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रिलायंस इस नए अधिग्रहण का उपयोग किस तरह अपने बुनियादी ढांचे और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूती देने में करती है। गौरतलब है कि रिलायंस लगातार नई कंपनियों का अधिग्रहण कर अपनी पकड़ और मजबूत कर रही है।