मोतिहारी में एक साथ 100 से ज्यादा घरों की हुई कुर्की
- Post By Admin on Mar 21 2025

पूर्वी चंपारण : जिले में फरार अभियुक्तों एवं वारंटियों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गुरुवार को मोतिहारी पुलिस ने जिले भर में कुर्की-जब्ती का महाअभियान चलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 56 थाना क्षेत्रों में 100 से अधिक अपराधियों और आरोपियों के घरों की कुर्की-जब्ती की गई।
इस अभियान के दौरान शराब माफिया, अपहरण, हत्या के आरोपी, ड्रग्स माफिया एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गयी। इस मौके पर जिले के सभी एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ मौजूद थे।
पुलिस जब दल-बल के साथ फरार अपराधियों एवं वारंटियों के घरों पर कुर्की-जब्ती के लिए पहुंची तो उनके परिवार के लोग हक्के-बक्के रह गए। इस कार्यवाही में खास बात यह रही कि न्यायालय के आदेश पर एक साथ कई अपराधियों के घर की कुर्की-जब्ती की गयी।
इस संदर्भ में पुछे जाने पर जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस अभियान के तहत 100 से ज्यादा अपराधियों और आरोपियों के घरों पर कुर्की की गई है। एसपी ने बताया कि आरोपियों को आत्मसमर्पण के लिए समय दिया गया था, लेकिन जो लोग निर्धारित समय सीमा के भीतर आत्मसमर्पण नहीं किए, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जा रही है। एसपी के मुताबिक जिले में पुलिस का कुर्की महाअभियान लगातार चलता रहेगा।