स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक, जिला पदाधिकारी ने दिए कई अहम निर्देश
- Post By Admin on Dec 11 2024

लखीसराय : मंगलवार को जिला पदाधिकारी मिथलेश मिश्र की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा सह स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रभारी जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, संबंधित कार्यक्रम के पदाधिकारी और सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने लखीसराय जिले की विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने एम्बुलेंस परिचालन में सुधार लाने, जिला अस्पताल में रंग रोगन और सेवा की गुणवत्ता में सुधार करने, और टेलेमेडिकिन सेवाओं को बढ़ाने की बात की। पिपरिया और चनन में एनसीडी के तहत डाइबिटीज और बीपी की एंट्री में सुधार के लिए निर्देश दिए गए। एक्सरे की सुविधा सभी ब्लॉकों में अनिवार्य करने, दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने और एएनसी सेवाओं में सुधार की आवश्यकता जताई गई। ओपीडी में 94% और आईपीडी में 49% उपलब्धि के साथ मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया गया। टीकाकरण में अच्छे परिणामों के बावजूद कन्या उत्थान योजना की एंट्री को सुधारने का निर्देश दिया गया। भव्य योजना के तहत विटाल्स की एंट्री को शत प्रतिशत डिजिटलीकरण के साथ सुधारने की सलाह दी गई।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अस्पतालों में मरीजों और उनके परिजनों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा और चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों द्वारा समन्वय करके समस्याओं का निवारण सुनिश्चित किया जाएगा।