सिकंदरपुर स्थित वेयरहाउस का अधिकारीयों द्वारा किया गया मासिक निरीक्षण
- Post By Admin on Nov 22 2024

मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार के संयुक्त तत्वावधान में सिकंदरपुर स्थित वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारीयों ने सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन यंत्रों, सीसीटीवी आदि का जायजा लिया।
उक्त अवसर पर मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/प्राधिकृत प्रतिनिधियों में भाजपा के दिलीप, आम आदमी पार्टी के मयंक, लोजपा के राजकुमार पासवान, कांग्रेस के सबीउल हसन, राजद के चंद्रवंशी, आरएलजेपी के अजय आदि के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, रविचंद्र, राजू कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।