तरौरा गोपालपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मो इमरान ने दाखिल किया नामांकन

  • Post By Admin on Nov 19 2024
तरौरा गोपालपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मो इमरान ने दाखिल किया नामांकन

मुजफ्फरपुर : जिले के मुसहरी प्रखंड के तरौरा गोपालपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मो. इमरान ने मंगलवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे और इमरान के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए इमरान ने कहा कि उन्होंने पत्रकारिता की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा है ताकि वह अपने पंचायत का समग्र विकास कर सकें और उसे प्रखंड में नंबर वन बना सकें।

इमरान ने अपने भाषण में पंचायत में फैले भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए कहा, “हमारे पंचायत में किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वर्तमान पैक्स के पदाधिकारी सिर्फ अपनी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। जबकि किसानों को पैक्स से जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वे नहीं मिल रही हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं राजनीति में इसलिए आया हूं ताकि मैं इन समस्याओं का समाधान कर सकूं और किसानों की भलाई के लिए काम कर सकूं। मेरी प्राथमिकता होगी कि पंचायत में हर क्षेत्र में विकास हो और तरौरा पंचायत को एक मॉडल पंचायत बनाया जाए।”

नामांकन के दौरान उनके प्रस्तावक अवधेश कुमार चौधरी ने भी इमरान के समर्थन में कहा, “हमारे पंचायत में पैक्स के माध्यम से किसानों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं, वे नहीं मिल रही हैं। मो इमरान युवा, कर्मठ और ईमानदार हैं, इसलिए हमने उन्हें अपना समर्थन दिया है।”

गौरतलब है कि मुसहरी प्रखंड में पैक्स चुनाव के आखिरी चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, जो 21 नवंबर तक जारी रहेगी। 22 और 23 नवंबर को स्क्रूटनी होगी। जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 नवंबर है। मतदान 3 दिसंबर को होगा। मो इमरान के समर्थक इस बार बदलाव की उम्मीद लगाए हुए हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी नीतियों और कार्यशैली से पंचायत में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।