करंट लगने से दुधारू पशु की मौत

  • Post By Admin on Jul 18 2024
करंट लगने से दुधारू पशु की मौत

लखीसराय: जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गवारा गांव के बरतारा वहियार में करंट की चपेट में आने से एक दुधारू पशु की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार खड़गवारा निवासी छोटे लाल यादव के पुत्र हरे राम सुबह अपनी भैंस को चराने के लिए बरतारा बहियार में लेकर गए हुए थे। इसी दौरान बरतारा निवासी विनोद महतो ने खेतों की सिंचाई के लिए अपने बोरिंग तक तार बिछाया हुआ था जिस तार के संपर्क में आने से पशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसको लेकर पशुपालक हरे राम यादव ने रामगढ़ चौक थाने में आवेदन भी दिया है।