प्रवासी सम्मान दिवस समारोह में ऑनलाइन जुड़े प्रवासी
- Post By Admin on Jan 10 2025

लखीसराय : जिले में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को प्रवासी सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के आरंभ में मंगलाचरण की टीम द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया। इसके बाद, विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। इस दौरान लखीसराय जिले के ऐतिहासिक धरोहरों जैसे- रेलवे स्टेशन लखीसराय, क्यूल ब्रिज, शहीद द्वार, किऊल नदी, सतसंडा पहाड़, अशोक धाम आदि को पीपीटी और लघु वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। जिससे उपस्थित लोगों को जिले के इतिहास और संस्कृति से परिचित कराया गया।
समारोह में कुल 10 प्रवासी ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े। जिसमें मॉरीशस से राज हीरामन ने गांधी जी की मॉरीशस यात्रा पर चर्चा की और कहा कि बच्चों को शिक्षित करने तथा राजनीतिक क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। वहीं देहरादून इसरो से डॉ. गोपाल कुमार ने जिले के प्रत्येक गांव में खेल मैदान उपलब्ध कराने की अपील की और कहा कि इससे लोग स्वस्थ होंगे।
दिल्ली से रजनीश राज ने व्यक्तित्व की काबिलियत पहचानने की आवश्यकता जताई, डॉ. रामकुमार ने जीवन में धैर्य रखने की सलाह दी और दिल्ली एनसीआर से दीपक कुमार ने जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने की आवश्यकता जताई।
कोलकाता से अनिल कुमार ने छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा के विकास पर जोर दिया, रसिया से मुकेश कुमार ने स्थानीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया, जर्मनी से विवेक कुमार ने युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर की आवश्यकता पर बल दिया।
इसरो से डॉ. दीपांविता ने महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की बात की और ताइवान से सुमन कुमार ने विदेशी भाषाओं के ज्ञान की महत्ता को बताया। इस तरह सभी ने सुझाव दिए। इस कार्यक्रम में चार प्रवासी भौतिक रूप से भी उपस्थित थे। जिनमें अभिनव कुमार (जर्मनी), राजेश रंजन (यू.एस.ए.), रितेश कुमार और रविराज पटेल शामिल थे।
कार्यक्रम में जिले के उच्च अधिकारियों ने भी भाग लिया। इसमें पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक नीरज कुमार सहित कई अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
समारोह का समापन उप विकास आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा किया गया। जिन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम ने प्रवासी समुदाय के बीच एकजुटता और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने की प्रेरणा दी।