स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर में उत्तरदायित्व की भावना का संदेश
- Post By Admin on Dec 02 2024

लखीसराय : जिले के बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र स्थित शिक्षांचल पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित पांच जिलों के प्रशिक्षण सह परीक्षा शिविर के दूसरे दिन सोमवार को स्काउट-गाइड के अनुशासन, वर्दी और ड्रील का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण गाइड कैप्टन एवं शिविर प्रधान अमृता सिंह के कुशल नेतृत्व में किया गया। जिसमें लखीसराय जिले के प्रशिक्षु स्काउट अनुराग आनंद ने सहयोग किया।
अनुराग आनंद ने बच्चों को स्काउट और गाइड शिविर में सीखी गई विधाओं को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। शिविर में सोमवार को लक्ष्मण झूला, कमांडो ब्रिज और भारवाहक ब्रिज का निर्माण भी करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविशंकर प्रसाद के मार्गदर्शन में लखीसराय जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार द्वारा दो कुशल प्रशिक्षुओं को भेजा गया।
नवोदय विद्यालय पटना समिति के सहायक संगठन आयुक्त चंद्रसेन कुमार के नेतृत्व में गाइड कैप्टन रेशमी के मार्गदर्शन में बच्चों को ध्वज शिष्टाचार, बीपी सिक्स व्यायाम, अनुमान लगाना और सामुदायिक सेवा कार्य के बारे में बताया गया।
गाइड कैप्टन अमृता सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "स्काउटिंग और गाइडिंग में टोली पद्धति का बहुत महत्व है। यह बच्चों में चारित्रिक विकास, आत्मनिर्भरता, सहयोग और उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करता है।" उन्होंने बताया कि स्काउट-गाइड के माध्यम से बच्चों में समाज और देश के प्रति आत्मीयता और शांति, सहयोग की भावना उत्पन्न होती है जिससे वे अपने देश के प्रति वफादार होते हैं।
इस शिविर ने बच्चों को न केवल शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के अवसर दिए बल्कि उन्हें अपने समुदाय और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी और दायित्व का एहसास भी कराया।