होली गीतों संग स्वच्छता का संदेश
- Post By Admin on Mar 01 2025

पटना: बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा आयोजित होलिकोत्सव मेले में स्वच्छता जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया। पटना नगर निगम की टीम ने लोगों को QR कोड स्कैन कर स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
पटना की मेयर सीता साहू, संघ की अध्यक्ष उषा झा और नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने मेले का उद्घाटन किया। मेयर ने सामूहिक स्वच्छता जिम्मेदारी पर जोर दिया, जबकि उषा झा ने घर और शहर दोनों की सफाई पर ध्यान देने की बात कही।
इस मेले में 200 स्टॉल लगे, जिनमें MSME के 60 स्टॉल शामिल रहे। बिहार के विभिन्न जिलों की महिला उद्यमियों और जीविका दीदियों ने भी भाग लिया। डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने लोकगीतों और होली गीतों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया और सर्वेक्षण में भागीदारी की अपील की। कार्यक्रम में राजेश केसरी, स्मिता पाराशर, नीतू सिन्हा सहित कई कलाकारों ने भी स्वच्छता का संकल्प लिया।