वायु स्वच्छ, जीवन स्वस्थ, नुक्कड़ नाटक से हरित दिवाली का संदेश

  • Post By Admin on Oct 26 2024
वायु स्वच्छ, जीवन स्वस्थ, नुक्कड़ नाटक से हरित दिवाली का संदेश

मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद, पटना द्वारा वायु प्रदूषण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुजफ्फरपुर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। “सूत्रधार” नाट्य समूह, पटना ने मस्जिद चौक, हरिसभा, पुरानी बाजार और सरैयागंज में “वायु स्वच्छ, जीवन स्वस्थ” नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें पर्यावरण-अनुकूल दिवाली मनाने का संदेश दिया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य "हरित दिवाली, स्वस्थ दिवाली" को बढ़ावा देना है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने भी जिलेवासियों से इस अभियान का समर्थन करने और पटाखों से परहेज कर पर्यावरण-अनुकूल दिवाली मनाने की अपील की है।

नाटक के माध्यम से जागरूकता

नुक्कड़ नाटक में संजय कुमार यादव, कठपुतली कलाकार सुनील सरला, जीतेश श्रीवास्तव, महावीर साह, कुमकुम और सारिका ने प्रभावी अभिनय से वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाई। कलाकारों ने बताया कि पटाखों का शोर न केवल कानों को नुकसान पहुंचाता है बल्कि पटाखों से निकलने वाला धुआं पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए भी घातक है।

कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने गीत “मुजफ्फरपुर में बोले लगाल लोग, होखे लागल हरित दीवाली” के माध्यम से यह संदेश दिया कि “हम सबका यह अभियान है, पर्यावरण का पैगाम है”, जिसमें लोगों को मिलकर प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया गया।

नाट्य निर्देशक संजय कुमार यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत 24 से 26 अक्टूबर तक मुजफ्फरपुर के विभिन्न चौक-चौराहों, नुक्कड़ों और विद्यालयों में इस नाटक का मंचन किया गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि दीपावली के अवसर पर प्रतिबंधित पटाखों के उपयोग को रोकना जरूरी है ताकि शोर और वायु प्रदूषण से बचा जा सके।

इस जागरूकता अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि सभी लोग हरित दिवाली मना कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें और वायु स्वच्छ, जीवन स्वस्थ के संदेश को अपनाएं।