सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरैया की भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ जनसंघर्ष समिति का ज्ञापन

  • Post By Admin on Oct 27 2024
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरैया की भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ जनसंघर्ष समिति का ज्ञापन

मुजफ्फरपुर : शनिवार को भू-माफिया भगाओ अस्पताल बचाओ जनसंघर्ष समिति सरैया ने अनुमंडल पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर पश्चिमी को ज्ञापन सौंपकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैया की अतिक्रमित भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ अपनी आवाज उठाई। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, आयुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक को भी दी गई। ज्ञापन में कहा गया है कि लगभग सात महीने पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चहारदिवारी और शौचालय तोड़कर भू-स्वामी आशुतोष शाही और विश्वमूर्ति शाही ने कुछ भूमाफियाओं के साथ मिलकर अस्पताल की 62 फीट जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। इसके बाद उन्होंने वहां ईंट सोलिंग की पक्की सड़क बना दी। जनसंघर्ष समिति ने बताया कि इस अवैध कब्जा और निर्माण के खिलाफ लगातार जन आंदोलन जारी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी, अंचल अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को दर्जनों आवेदन दिए गए लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। 25 अक्टूबर 2024 को जब भूमाफियाओं ने अस्पताल की जमीन पर पक्की सड़क का निर्माण किया तो इसकी सूचना तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी और जिलाधिकारी को दी गई लेकिन प्रशासन ने इस अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगाई।

ज्ञापन में मांग की गई है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अतिक्रमित भूमि को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया जाए और वहां चहारदिवारी का निर्माण अविलंब किया जाए। चेतावनी दी गई है कि अगर वहां कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। ज्ञापन देने वालों में सरैया व्यवसायी संघ के सचिव नन्हक साह, मनोज भारती, अमर पासवान, और रौशन कुमार शामिल थे।