बाबा गरीबनाथ धाम में सनातन धर्म समागम की तैयारी हेतु बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Dec 27 2024
बाबा गरीबनाथ धाम में सनातन धर्म समागम की तैयारी हेतु बैठक आयोजित

 मुजफ्फरपुर : बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में बीते गुरुवार को आगामी 12 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले विशाल सनातन धर्म समागम सह हिंदू योद्धा सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर सेवा दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर के महंत अभिषेक पाठक ने की।

उन्होंने सभी सेवा दलों से जुड़े सदस्यों और उनके परिवारजनों को कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। कार्यक्रम संयोजक वैभव मिश्रा ने सेवा दलों से अनुरोध किया कि वे समागम के निमंत्रण पत्र जिले के सभी छोटे-बड़े मंदिरों तक पहुंचाने में सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि यह समागम हिंदू समाज के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, और इसकी सफलता सेवा दलों के सक्रिय योगदान पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि यह समागम हिंदू समाज के एकता और परंपराओं को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

बैठक में कई प्रमुख सेवा दलों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें बालाजी परिवार के अध्यक्ष अमर बालाजी, महाकाल सेवा दल के प्रकाश चौहान, रामगढ़ परिवार के अध्यक्ष चंदन गुप्ता और सचिव सोनू राज चौहान, सनातन सेवा दल के संस्थापक अध्यक्ष अनिल कुमार और सचिव सुधांशु गुप्ता, सहुपोखर सेवा दल के अध्यक्ष गोलू जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा मंच की अलिश्का चौहान, माँ जगदंबापुत्र सेवा दल के अध्यक्ष दीप भट, युवा बोल बम सेवा समिति के मनीष सिंह, शिव सेवा समिति के संयोजक मुकेश पटेल, जय श्री महाकाल सेवा दल, नवन चेतन सेवा दल, वंदे मातरम सेवा मंच, माँ बंगलामुखी सेवा दल, ओम सेवा दल, महाकाल परिवार आदि शामिल रहे।

इन सभी सेवा दलों ने 12 जनवरी को होने वाले समागम में गाजे-बाजे, रथों और पालकियों के साथ अपनी टोली लाने की बात कही। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने समागम की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया। बैठक में जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि जी, सनातन हिंदू वाहिनी के आचार्य चंद्र किशोर पराशर, अनमोल ठाकुर, गुड्डू शाही, कुणाल श्रीवास्तव, साजन सुमन, अनुष्का चौहान और सूरज समेत कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।