सौहार्द्रपूर्ण तरीके से होली मनाने को लेकर बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Mar 21 2024
सौहार्द्रपूर्ण तरीके से होली मनाने को लेकर बैठक आयोजित

लखीसराय : गुरुवार को समाहरणालय लखीसराय, स्थित मंत्रणा कक्ष में होलिका दहन एवं होली का उत्सव सौहार्द्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाने हेतु बैठक आयोजित की गई।

सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया तत्पश्चात बैठक की कार्यवाई प्रारंभ की गई। बैठक में  निर्देशित किया गया कि होलिका दहन कार्यक्रम स्थल का मार्ग बाधित न हो एवं होलिका दहन स्थल के आसपास कोई झोपड़ी, ट्रांसफार्मर, बिजली का तार इत्यादि ना हो। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना होते हुए होलिका दहन एवं होली का त्यौहार मनाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही बिना परमिशन डीजे ना बजाने का भी निर्देश दिया गया। होली के मौके पर किसी भी प्रकार की अनहोनी के मद्देनजर डायल 112 नंबर की गाड़ी एवं अस्पताल 24*7 कार्यरत रखने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला पदाधिकारी श्री रजनीकांत एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार, अपर समाहर्ता श्री सुधांशु शेखर, उप विकास संयुक्त श्री कुंदन कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी श्री चंदन कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।