जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आगामी लोक अदालत की तैयारियों पर बैठक

  • Post By Admin on Aug 29 2024
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आगामी लोक अदालत की तैयारियों पर बैठक

लखीसराय (वीरेंद्र विजय सिंह) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा), नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा), पटना के निर्देशानुसार आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाली वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के प्रकोष्ठ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, शुभ नंदन झा ने की, जबकि संचालन प्राधिकार के सचिव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार द्वारा किया गया। श्री झा ने बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि लोक अदालत के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चौकीदारों के माध्यम से लोक अदालत से संबंधित नोटिस वितरित करवाएं और अधिक से अधिक लोगों को लोक अदालत का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।

बैठक में लखीसराय, बरहिया, सूर्यगढ़ा, हलसी, रामगढ़ चौक, पीरी बाजार, कजरा, मानिकपुर, वीरपुर, मेदनी चौकी, महिला थाना, किउल, तेतरहाट, अमहारा, बन्नूबागीचा, पिपरिया, और पी.एस.सेल के थाना प्रभारी उपस्थित थे। इस बैठक की जानकारी प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने प्रदान की।