निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन पर हुई बैठक
- Post By Admin on Jan 11 2025

मुजफ्फरपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन से संबंधित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया की स्थिति की जानकारी दी गई और आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में अवगत कराया गया कि 7 जनवरी 2025 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। इस प्रकाशन के बाद जिले में कुल 34,14,396 निर्वाचक पंजीकृत हुए हैं। जिनमें पुरुष निर्वाचकों की संख्या 18,02,648 और महिला निर्वाचकों की संख्या 16,11,652 है।
निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान जिले में कुल 27,910 नये निर्वाचकों का नाम जोड़ा गया है। जबकि 12,723 निर्वाचकों के नाम विहित प्रक्रिया के तहत विलोपित किये गए हैं।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लिंगानुपात में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में बताया गया कि 29 अक्टूबर को प्रारूप प्रकाशन के समय लिंगानुपात 892 था, जो अब बढ़कर 894 हो गया है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक महिला निर्वाचकों को पंजीकरण में शामिल करने का प्रयास करें, ताकि लिंगानुपात में और सुधार किया जा सके।
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति करने और सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता के लिए सभी पक्षों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे लेकर सभी को जिम्मेदारी से काम करना होगा।