कांग्रेस प्रभारी सुरेश कुमार पासी के आगमन पर बैठक

  • Post By Admin on Nov 21 2024
कांग्रेस प्रभारी सुरेश कुमार पासी के आगमन पर बैठक

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के कांग्रेस प्रभारी सुरेश कुमार पासी के शनिवार को मुजफ्फरपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में आगमन की तैयारी को लेकर गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समिक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष और प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में मुख्य रूप से दो प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। पहला आगामी तिरहुत स्नातक निर्वाचन में महागठबंधन के उम्मीदवार को जिताने के लिए रणनीति और योजना तैयार करना और दूसरा 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर से अधिक संख्या में उपस्थित होने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

अरविंद कुमार मुकुल ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे कांग्रेस प्रभारी सुरेश कुमार पासी के साथ होने वाली बैठक को उत्साह और संकल्प के साथ करें। उन्होंने आगामी चुनावों में पार्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का निर्देश दिया।

बैठक में संविधान दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के उपस्थित रहने पर भी जोर दिया गया। इस दिन को मनाने और संविधान के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने संगठनात्मक गतिविधियों को बढ़ाने और आगामी चुनावों के लिए अपनी रणनीतियों को सुदृढ़ करने पर भी जोर दिया। नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, उमेश कुमार राम, महताब आलम सिद्धकी, केदार सिंह पटेल, लोकक्रांती, कौशल किशोर चौधरी, मनौअर आजम और अन्य पार्टी पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए और उन्होंने पार्टी के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सक्रियता और एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में अन्य कई प्रमुख नेताओं ने भी भाग लिया। जिनमें जुही प्रितम, सविता श्रीवास्तव, मोजक्कीर रहमान, अलख निरंजन शर्मा, रविशंकर राय, मो अब्दुल्लाह, रामाश्रय राय, जावेद खाँ, हामिद अनवर, सबिहुल हसन, लालबाबू, मिथलेश कुमार, सुदेश प्रसाद श्रीवास्तव, मोहन कुमार, रमा कुमार, मनटुन कुमार आदि शामिल थे।