राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए पंचायती राज पदाधिकारियों की बैठक आयोजित
- Post By Admin on Nov 21 2024

मुजफ्फरपुर : आगामी 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बुधवार को माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार एडीआर भवन के सभागार में पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुश्री जयश्री कुमारी, अवर न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने की।
बैठक में विभिन्न प्रखंडों के पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में पंचायत स्तर पर ग्राम कचहरियों में लंबित सुलहनीय वादों को चिन्हित करने, पक्षकारों को समय पर नोटिस तामिला कराने और सुलह हेतु प्रेरित करने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायत स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने और उन्हें अपने मामलों का निपटारा लोक अदालत में कराने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया गया।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य लंबित मामलों का त्वरित और सुलहपूर्ण समाधान सुनिश्चित करना है। अधिकारियों ने ग्रामीण स्तर पर इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।