सेवा नियमितीकरण को लेकर अतिथि प्राध्यापकों की बैठक, मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात
- Post By Admin on Jan 04 2025

मुजफ्फरपुर : बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के अतिथि प्राध्यापक संघ की बैठक आरबीबीएम कॉलेज में आयोजित की गई, जिसमें सेवा नियमितीकरण के मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में सभी कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने आगामी कार्य योजना पर विचार विमर्श किया। संघ ने निर्णय लिया कि एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और अतिथि प्राध्यापकों के सेवा समायोजन को लेकर ज्ञापन सौंपेगा। इसके अलावा, संघ शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी अपनी सुरक्षित भविष्य की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेगा। संघ के अध्यक्ष डॉ. ललित किशोर ने बताया कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के अतिथि प्राध्यापक संघ के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक अपनी बात को मजबूती से रखेंगे। इसके साथ ही, संघ का प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां से भी मिलकर ज्ञापन सौंपेगा।
बैठक में उपस्थित अतिथि प्राध्यापकों ने कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ममता रानी से मुलाकात की और संघ की कार्य योजना के बारे में अवगत कराया। डॉ. ममता रानी ने सभी अतिथि प्राध्यापकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि पिछले पांच वर्षों में अतिथि प्राध्यापकों ने बिहार के शैक्षिक माहौल को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अतिथि प्राध्यापकों ने उच्च शिक्षा को नई दिशा दी है और समय-समय पर सेमिनार, वर्कशॉप जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाई है। प्राचार्य ने यह भी कहा कि इनकी नियुक्ति यूजीसी के मापदंडों के अनुसार की गई है, इसलिए सरकार को उनकी उचित मांगों पर विचार करना चाहिए। बैठक में संघ के सदस्य डॉ. ललित किशोर, डॉ. राघव मणि, डॉ. सर्वेश्वर कुमार सिंह, डॉ. नितेश कुमार, डॉ. सबीना परवीन, डॉ. मोमिता बनर्जी, डॉ. विनीता रानी, डॉ. मंजूश्री, डॉ. पूजा शेखर, डॉ. रागनी, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. संजय कुमार यादव, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. निलेश कुमार लोधी, डॉ. राम किशोर और डॉ. पी एन सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।