जन्म प्रमाण पत्र आवेदन की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Jan 03 2025
जन्म प्रमाण पत्र आवेदन की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित

लखीसराय : गुरुवार को लखीसराय अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से विकास मित्रों के माध्यम से प्राप्त जन्म प्रमाण पत्र के आवेदनों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान, विभिन्न प्रखंडों से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्राप्त हुई जिनमें, लखीसराय से 972, पिपरिया से 70, सूर्यगढ़ा से 524, चानन से 263, रामगढ़ चौक से 279, बड़हिया से 281व हलसी से 143 आवेदन प्राप्त हुए। कुल मिलाकर 2532 आवेदनों का शपथ पत्र बनवाकर संबंधित जन्म प्रमाण पत्र तैयार करने के निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक में लखीसराय अनुमंडल के सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी और जिला समन्वयक श्री सुरेन्द्र कुमार मांझी भी उपस्थित रहे। अनुमंडल पदाधिकारी ने इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि नागरिकों को समय पर उनके जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकें।