लोक अदालत की सफलता हेतु बैठक आयोजित, वाद निपटारे पर विशेष बल
- Post By Admin on Feb 17 2024

लखीसराय : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा), नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा), पटना के निर्देशानुसार आगामी 09 मार्च को वर्ष का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है। जिसकी सफलता को लेकर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), लखीसराय के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय प्रकोष्ठ में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में आरपीएफ, जीआरपी एवं रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने की जबकि संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक कुमार मिश्रा ने किया। बैठक में अधिक से अधिक वाद के निपटारे पर विशेष बल दिया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य एक दंडाधिकारी प्रथम दिव्य प्रकाश, आरपीएफ कमांडेंट झाझा डीएसपी जीआरपी किउल, थाना प्रभारी जीआरपी जमालपुर, थाना प्रभारी जीआरपी किउल, थाना प्रभारी जीआरपी नवादा, प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल जमालपुर, प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल किउल समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।