लखीसराय में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Nov 27 2024
लखीसराय में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

लखीसराय : आगामी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर आज लखीसराय संग्रहालय में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महोत्सव के सुचारू आयोजन के लिए 18 उप-समितियों का गठन किया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त और सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी ने युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया और समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर दिया।

बैठक के दौरान खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आवासन, परिवहन, सुरक्षा, भोजन व्यवस्था और अन्य आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। युवा महोत्सव में राज्य भर से प्रतिभागियों के आने की संभावना है जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने व्यापक योजना तैयार की है।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव जिले के लिए गर्व का विषय है और इसके आयोजन में सभी का सहयोग और समर्पण आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा में सभी व्यवस्थाएं पूरी करने का निर्देश दिया। बैठक मे यह सुनिश्चित किया कि आयोजन को सफल और स्मरणीय बनाने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय और सक्रियता बनी रहे।