बाबा गरीबनाथ धाम में सनातन समागम की तैयारी हेतु बैठक आयोजित
- Post By Admin on Dec 17 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में सोमवार को संत समाज और पुजारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी 12 जनवरी 2025 को सिकंदरपुर गौशाला परिसर में मुजफ्फरपुर हिंदू समाज के तत्वावधान में आयोजित होने वाले विशाल सनातन समागम सह हिंदू योद्धा सम्मान समारोह की रूपरेखा तय करना था।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महंत अभिषेक पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार सहित देशभर के कोने-कोने से संत समाज को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हिंदू समाज को एकजुट करने और उनके बीच "बंटेंगे तो कटेंगे" की व्याख्या को स्पष्ट करने का अवसर प्रदान करेगा।
कार्यक्रम संयोजक वैभव मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन पूरे आठ वर्षों के बाद हो रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में जागरूकता और एकता का संदेश देना है। बैठक में उपस्थित सभी प्रमुख सदस्यों ने बाबा गरीबनाथ जी का आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम की तैयारियों को गति देने का संकल्प लिया।
मौके पर महंत अभिषेक पाठक, वैभव मिश्रा, अनिल कुमार, सज्जन सुमन, सम्राट, गोलू सिंह, मनजीत, सुधांशु गुप्ता, कुणाल श्रीवास्तव, और रवि पटेल सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने आयोजन को भव्य और सफल बनाने हेतु अपने सुझाव दिए और विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्धारण किया।
कार्यक्रम को लेकर संत समाज और स्थानीय नागरिकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन स्थल पर तैयारियों का कार्य शीघ्र ही आरंभ किया जाएगा।