लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक संपन्न
- Post By Admin on Aug 31 2024

लखीसराय : आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाली वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार देर शाम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में जिले के विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम शुभ नंदन झा ने की, जबकि संचालन प्राधिकार के सचिव एवं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार ने किया।
बैठक के दौरान श्री झा ने बैंकों से संबंधित कर्ज मामलों के निपटारे पर जोर देते हुए कहा कि इन मामलों को अधिक से अधिक संख्या में सुलझाने के लिए युद्ध स्तर पर नोटिस का वितरण किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि माइक के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को लोक अदालत में अपने मामलों के समाधान के लिए जागरूक किया जाए, ताकि वे इस अवसर का लाभ उठा सकें।
बैठक में पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, यूको बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, मुंगेर जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक, बैंक ऑफ बरोदा, और बंधन बैंक लखीसराय के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त, शनिवार की देर शाम प्राधिकार के सचिव द्वारा न्यायालय के सहायक कर्मियों के साथ एक अन्य बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लोक अदालत से संबंधित आगे की कार्यवाही और अधिक से अधिक मामलों के निपटारे के निर्देश दिए गए।
इस प्रकार की बैठकों का उद्देश्य आगामी लोक अदालत को सफल बनाना और जनता को न्यायिक प्रक्रिया से तेजी से लाभान्वित करना है।