मीनी जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 : बालक-बालिका के चयनित खिलाड़ियों की सूची घोषित

  • Post By Admin on Nov 18 2024
मीनी जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 : बालक-बालिका के चयनित खिलाड़ियों की सूची घोषित

मुजफ्फरपुर : स्पोर्ट्स कंपलेक्स आरडीएस कॉलेज में आयोजित मीनी जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मैच खेला गया। जिसमें U-7, U-9 और U-11 के बालक और बालिका वर्ग के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता वर्ष 2024 की महत्वपूर्ण बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में से एक थी। जिसमें जिले भर के बेहतरीन युवा खिलाड़ी अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए जुटे थे।

पटना में होने वाली मीनी स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन:
इस प्रतियोगिता में शीर्ष चार विजेताओं का चयन अगले सप्ताह 22 से 24 नवम्बर तक पटना में आयोजित होने वाली मीनी स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए किया गया। 

चयनित खिलाड़ियों में U-7 बालक वर्ग के विनायक, U-9 बालक वर्ग के रूद्र कुमार, विनायक, राजविर सिंह और शास्वत चौधरी, U-11 बालक वर्ग के प्रभव कुमार, रित्विक, रुद्र कुमार और कवि किशोर, U-7 बालिका वर्ग की प्रिशा और अन्वी, U-9 बालिका वर्ग की प्रिशा, सिन्धया कुमारी, सात्विका और अन्वी, U-11 बालिका वर्ग की सेजल और सात्विका शुक्ला शामिल थी।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया। पुरस्कार वितरण का कार्य सचिव नीरज कुमार, शियाभद्र, सुनील कुमार और विकास कुमार ने किया। इन खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा के लिए महत्वपूर्ण है और उनकी सफलता जिले के लिए गर्व की बात है।

इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना और आत्मविश्वास बढ़ता है, जो उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता दिलाने में सहायक होंगे।