विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मिस्त्री जख्मी

  • Post By Admin on Jun 23 2024
विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मिस्त्री जख्मी

लखीसराय : रविवार को जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के औरे गांव में कृषि कार्य हेतु बिजली का तार लगा रहा एक बिजली मिस्त्री विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ जाने के कारण बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे तत्काल ईलाज के लिए भर्ती कराया गया।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत औरे गांव में कृषि कार्य हेतु बिजली विभाग के द्वारा ही तार लगाई जा रही है। बिजली के तार को लेकर पोल पर कार्य कर रहा एक बिजली मिस्त्री विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। जिसे तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया। घायल बिजली मिस्त्री की पहचान आरा जिला अंतर्गत बगही टोला गांव निवासी भिखारी चौधरी के पुत्र अमरजीत चौधरी (30) के रूप में हुई है।

उसके भाई कंचन चौधरी ने बताया कि एलडी तार खींचने के क्रम में उसके भाई का हाथ विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया जिससे वह विद्युत पोल पर से सीधा नीचे जमीन पर आ गिरा जिससे कि उसकी स्थिति गंभीर हो गई और फिर उसे तुरंत इलाज हेतु लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया है।