मस्जिद में मौलाना का बयान: मुसलमान हर गली-मोहल्ले में मौजूद, किसी से डरने वाले नहीं हैं
- Post By Admin on Mar 29 2025

पटना: राजधानी की जामा मस्जिद में नमाज के बाद मौलाना ने तकरीर करते हुए कहा कि मुसलमानों के खिलाफ साजिशें हो रही हैं, लेकिन वे किसी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, "हमें डराने वाले कान खोलकर सुन लें, हम सिर्फ अल्लाह से डरते हैं। अगर कोई नबी या कुरान के खिलाफ फैसला लेने की कोशिश करेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे।"
मुसलमान हर जगह मौजूद
मौलाना ने कहा कि मुसलमान पूरी दुनिया के कोने-कोने में मौजूद हैं। उन्होंने वक्फ बिल का विरोध करते हुए कहा, "हमारी जमीन छीनने की कोशिश मत करो। हमें किसी की हमदर्दी की जरूरत नहीं। अब तक हमारे साथ क्या हमदर्दी की गई है, यह सब जानते हैं। मामूली बातों पर मुसलमानों को परेशान करना बंद करो।"
वक्फ बिल का विरोध
मौलाना ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वक्फ बिल को जबरन थोपने की कोशिश न की जाए। "हम कई बार बता चुके हैं कि इसमें खामियां हैं। सरकार इस बिल के जरिए हमारी संपत्तियों पर कब्जा जमाना चाहती है। दिल्ली के जंतर-मंतर और गर्दनीबाग में इसके खिलाफ विरोध हो चुका है। मुसलमान ऐलान कर चुके हैं कि वे इस बिल को नहीं मानेंगे।" मौलाना के इस बयान के बाद इलाके में हलचल तेज हो गई है, और इस मुद्दे पर राजनीतिक बहस भी छिड़ सकती है।