मौलाना आबुल कलाम आजाद की मनाई गई 136वीं जयंती
- Post By Admin on Nov 12 2024

मुजफ्फरपुर : भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मो. अबुल कलाम आजाद के 136 वीं जयंती पर सोमवार को कांग्रेस जिला कार्यालय तिलक मैदान में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के अध्यक्षता मे श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी अबुल कलाम आजाद ने आजाद भारत के प्रथम शिक्षामंत्री लगभग ग्यारह वर्ष रहते हुये देश को आईआईटी, आईआईएससी, यूजीसी आदी जैसी उच्च शिक्षण संस्थान दी।
वहीं कांग्रेस जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि मौलाना आजाद की सोच थीl प्राथमिक शिक्षा का अधिकार सबको मिले, बिना समाज का विकासपूर्ण न होताl वही वो वैज्ञानिक और तकनीकी शिक्षा पर भी बल दिया इसलिए इनके जन्मदिवस पर नेशनल एजुकेशन डे मनाया जाता हैl
कार्यक्रम में विजय कुमार यादव, डॉ रिजवान अहमद एजाजी, सविता श्रीवास्तव, मोजक्कीर रहमान, सुरेश चन्द्रवंशी, शबिहुल हसन लालबाबू, प्रभात चन्द्र, मो अब्दुल्लाह, मो. अयूब, शहजाद अहमद आदी उपस्थित थे ।