मुज़फ्फरपुर के गोसाई बनुआ गांव में भीषण अगलगी, कई घर जलकर खाक लाखों की क्षति का अनुमान

  • Post By Admin on Apr 14 2025
मुज़फ्फरपुर के गोसाई बनुआ गांव में भीषण अगलगी, कई घर जलकर खाक लाखों की क्षति का अनुमान

मुज़फ्फरपुर : जिले के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के बेलाही लच्छी पंचायत अंतर्गत गोसाई बनुआ गांव में बीती रात भीषण आगलगी की घटना सामने आई है। इस हादसे में कई घर जलकर पूरी तरह खाक हो गए। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला।

स्थानीय लोगों के अनुसार इस अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घरों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, नकदी और अन्य जरूरी सामान सबकुछ जल गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से तत्काल राहत और मुआवजे की मांग की है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।