जिले में 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश, वेतन बकाया के चलते भूखमरी की स्थिति
- Post By Admin on Sep 12 2024

लखीसराय : गुरुवार को जिलेभर के 102 एम्बुलेंस कर्मचारी एक बार फिर अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले गए। इसके पूर्व, सभी कर्मचारियों ने 102 एम्बुलेंस वाहनों को सिविल सर्जन (सीएस) कार्यालय के बाहर खड़ा कर दिया और लिखित रूप में अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा।
कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें महज 8-9 हजार रुपये वेतन मिलता है, जो पिछले 6 महीनों से बकाया है। इसके चलते उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है और उनके बच्चों की शिक्षा भी बाधित हो रही है। हालात से परेशान होकर कर्मचारियों ने 20 जून से 12 जुलाई तक 23 दिनों की हड़ताल की थी, जिसे तत्कालीन जिलाधिकारी के आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया था। जिलाधिकारी ने 15 दिनों के भीतर वेतन का भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हुआ।
कर्मचारियों ने उपमुख्यमंत्री, पीडीपीएल कंपनी और जिलाधिकारी से बार-बार गुहार लगाई, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। नतीजतन, अब उनके पास पैसे और रोटी की कमी के कारण हड़ताल तक करने की स्थिति नहीं बची। सभी कर्मचारियों ने मजबूरी में सामूहिक अवकाश लेकर मजदूरी की राह पकड़ी है।
एम्बुलेंस वाहनों को संबंधित पीएचसी और सीएस कार्यालय के बाहर खड़ा कर दिया गया है। कर्मचारियों ने राज्य स्वास्थ्य समिति और पीडीपीएल कंपनी पर शोषण का आरोप लगाते हुए स्पष्ट किया है कि जब तक उनका वेतन नहीं मिलेगा, तब तक एम्बुलेंस की सेवाएं बंद रहेंगी।