वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की शहादत को किया गया याद

  • Post By Admin on Dec 27 2024
वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की शहादत को किया गया याद

मुजफ्फरपुर : जिले के नगर भवन सभागार में जिला प्रशासन और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त प्रयास से बीते गुरुवार को वीर बाल दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। जिसमें सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी और उनके चारों साहिबजादों की शहादत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

विशेष रूप से बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान पर विशेष चर्चा की गई। जिनकी शहादत ने पूरी दुनिया को धर्म, सत्य और साहस का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि के रूप में सरदार पंजाब सिंह, सरदार बलबीर सिंह, सरदार गुरुजीत सिंह, सरदार जितेंदर सिंह, जसबीर कौर और मंजीत कौर ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को याद किया और उनके साहस को युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। उन्होंने कहा, “बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का बलिदान हमारे लिए एक अमिट धरोहर है।

उनके बलिदान के बाद माता गुजरी जी ने भी अपने प्राण त्याग दिए थे, जो कि उस समय के कठिन संघर्षों का प्रतीक था।” पदाधिकारी के संबोधन के बाद, उत्तराखंड के रागी जत्थे ने शबद की प्रस्तुति दी। जिसमें सरदार फतेह सिंह के नेतृत्व में गाए गए भजनों ने माहौल को आध्यात्मिक बना दिया। सतनाम कौर, नवनीत कौर, देवेंद्र कौर और जसविंदर कौर ने शहीदी कविता का पाठ किया जो उपस्थित सभी लोगों के लिए एक भावनात्मक अनुभव रहा। कार्यक्रम में चैपमैन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने शबद गायन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में समा बांध दिया। छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में रंग भर दिया।

इस आयोजन में गुरुद्वारा श्री सिंह सभा का विशेष सहयोग रहा। जिसकी मदद से कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से न केवल साहिबजादों की शहादत को याद किया गया बल्कि उनका बलिदान आज की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा भी बना। यह आयोजन धर्म, साहस और देशभक्ति के मूल्य को एक नई दिशा देने का काम करता है। जिससे हर व्यक्ति अपने कर्तव्यों को समझे और उनका पालन करे।