मनीष सिसोदिया प्रह्लाद तो हिरणकश्यप है केंद्र: अरविन्द केजरीवाल

  • Post By Admin on Mar 10 2023
मनीष सिसोदिया प्रह्लाद तो हिरणकश्यप है केंद्र: अरविन्द केजरीवाल

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने हाल ही में एक ट्वीट करके केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं उन्होंने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तुलना भगवान विष्णु के परम भक्त 'प्रह्लाद' से की है और केंद्र सरकार की तुलना 'हिरणकश्यप' से की है. मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस ट्वीट ने हलचल मचा दी है. 

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लिखा, 'हिरणकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था. उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने की अनेक कोशिश की. जुल्म किए. आज भी कुछ लोग अपने आप को भगवान मान बैठे हैं. देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया है. पर ना प्रह्लाद को वह तब रोक पाए थे और ना ही अब रोक पाएंगे'. बता दें कि सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तुलना भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद से की है.

आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था. आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट में होनी है. हालांकि याचिका पर सुनवाई होने से एक दिन पहले ही (गुरुवार) मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया. कहा जा रहा है कि आने वाले समय में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 

वहीं आम आदमी पार्टी के दूसरे नेता सत्येंद्र जैन को भी जमानत नहीं मिली हैं. उन्हें ईडी ने धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया था. सत्येंद्र जैन नौ महीनें से जेल में बंद हैं.