स्मार्ट सिटी और स्मार्ट मीटर योजना पर माले का आरोप
- Post By Admin on Oct 25 2024

मुजफ्फरपुर : बिहार में चल रही "बदलो बिहार-न्याय यात्रा" के तहत बीते गुरुवार को मुजफ्फरपुर में माले पार्टी के नेतृत्व में कई स्थानों पर पदयात्रा निकाली गई। नगर सचिव सूरज कुमार सिंह ने इस दौरान नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी और स्मार्ट मीटर की योजनाएं लूट का माध्यम बन गई हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों से स्मार्ट मीटर के जरिए महंगी बिजली के नाम पर शोषण हो रहा है। प्रीपेड मोड में चल रहे इन मीटरों से गरीबों पर भारी बोझ डाला जा रहा है।
इसके साथ ही, माले ने शहरी भूमिहीन गरीबों के लिए जमीन और रोजगार की गारंटी की मांग की। उन्होंने सरकार से 200 यूनिट बिजली मुफ्त और स्वरोजगार के लिए 2 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की अपील की। माले के नेताओं ने कहा कि न्याय यात्रा का उद्देश्य बिहार में सत्ता परिवर्तन और गरीबों को न्याय दिलाना है।