महिला सम्मान और संजीवनी योजनाएं लागू नहीं, फर्जीवाड़े से बचें: दिल्ली सरकार
- Post By Admin on Dec 25 2024

दिल्ली : दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने अखबारों में पब्लिक नोटिस जारी कर जनता को सतर्क किया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि ये योजनाएं अभी अधिसूचित नहीं हैं और इनके नाम पर किसी से व्यक्तिगत जानकारी लेना फर्जीवाड़ा हो सकता है।
क्या कहा सरकार ने?
महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपने नोटिस में बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक राजनीतिक दल महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये मासिक देने का दावा कर रहा है। विभाग ने साफ किया कि ऐसी कोई योजना अभी लागू नहीं की गई है। जब योजना अधिसूचित होगी तो इसके लिए एक आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की जाएगी, जहां आवेदन प्रक्रिया और नियम स्पष्ट किए जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने भी संजीवनी योजना को लेकर जनता को सतर्क किया। विभाग ने कहा कि इस योजना के नाम पर किसी से बैंक डिटेल, वोटर कार्ड, फोन नंबर या अन्य व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
फर्जीवाड़े की आशंका
सरकार ने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति या संगठन इन योजनाओं के नाम पर जानकारी एकत्र कर रहा है तो यह फर्जीवाड़ा है। जनता को आगाह किया गया है कि ऐसी किसी योजना के नाम पर संवेदनशील जानकारी साझा न करें क्योंकि इससे साइबर अपराध या बैंकिंग धोखाधड़ी का खतरा हो सकता है।
'आप' नेताओं पर कार्रवाई की आशंका
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इन योजनाओं से बौखलाई हुई है और फर्जी मामलों में आतिशी को फंसाने की तैयारी कर रही है।
जनता से अपील
दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि जब योजनाएं लागू होंगी तो इसकी जानकारी आधिकारिक माध्यमों से दी जाएगी। जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह के फर्जीवाड़े का शिकार न बनें और अपनी निजी जानकारी सुरक्षित रखें।