मोतिहारी में महेश्वर सिंह हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन
- Post By Admin on Oct 29 2024

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी के बरियारपुर में नई दिल्ली-काठमांडू एशियन हाईवे किनारे नवनिर्मित महेश्वर सिंह हॉस्पिटल का उद्घाटन बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने पूर्व सांसद आनंद मोहन, एम एल सी महेश्वर सिंह एवं एम एल सी संजीव कुमार सिंह की उपस्थिति में फीता काट कर किया. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह के बीच विधान परिषद् के सभापति श्री सिंह ने कहा कि चंपारण की धरती पर सभी आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण एक इमरजेंसी अस्पताल की जरुरत थी जो आज महेश्वर सिंह हॉस्पिटल के उद्घाटन होते ही पूरा हो गया. विधान परिषद् के सभापति ने कहा कि यह हॉस्पिटल उत्तर बिहार के लोगों के लिए वरदान साबित होगा.उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के खुल जाने से उत्तर बिहार के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल के तराई क्षेत्र के लोगों को भी उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा. वहीं पूर्व सांसद आनंद मोहन ने एम एल सी महेश्वर सिंह के पुत्र एवं इस अस्पताल के निदेशक डॉ तरुण विजय के कार्यों की सराहना करते हुए नवनिर्मित हॉस्पिटल के सफल संचालन के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं भी दी. विधान परिषद् के सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह का स्वागत एम एल सी महेश्वर सिंह, अस्पताल के निदेशक डॉ तरुण विजय एवं युवा नेता वरुण विजय ने फुल-माला, अंगवस्त्र, बुके एवं चरखा पार्क का स्मृति चिन्ह देकर किया.
हॉस्पिटल उद्घाटन के दौरान एम एल सी संजीव कुमार सिंह सहित अन्य रहे मौजूद
मोतिहारी में सोमवार को नवनिर्मित महेश्वर सिंह हॉस्पिटल के उद्घाटन के मौके पर एम एल सी संजीव कुमार सिंह, चिरैया के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, मधुबन के पूर्व विधायक शिवजी राय, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, डीडीसी शंभू शरण पांडेय, डीपीओ मनरेगा राजेश कुमार, जदयू नेता राजकिशोर ठाकुर, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल, वार्ड पार्षद अमरेन्द्र कुमार सिंह, रिपुसूदन तिवारी, कैप्टन हमीद, अरुण यादव, सुनील सिंह, कुणाल पटेल, सुनील कुमार सिन्हा,वीरेन्द्र पटेल, ई जीतेन्द्र कुमार सिंह, जदयू नेता वसील अहमद खां, सुनील भूषण ठाकुर, चुन्नू सिंह, मुखिया भोला कुमार, राजपुर के मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, बरमसवा के पैक्स अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, पैक्स अध्यक्ष केशवम सिंह एवं जेपी सेनानी विजय जायसवाल सहित भारी संख्या में विभिन्न दलों के नेता,कार्यकर्ता सहित पंचायती राज के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नवनिर्मित हॉस्पिटल : डॉ तरुण विजय
मोतिहारी का नवनिर्मित महेश्वर सिंह हॉस्पिटल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसकी जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के निदेशक व एम एल सी महेश्वर सिंह के बड़े सुपुत्र सुप्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ तरुण विजय ने बताया कि इस अस्पताल में नई टेक्नोलॉजी से मरीजों के इलाज के लिए तरह-तरह के उपकरण लगाए हैं. यहां हड्डी एवं नस रोग, स्त्री व प्रसुति रोग, जेनरल सर्जरी, शिशु रोग, बाल रोग, पेट रोग, हृदय रोग, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, आंख, कान, नाक,गला रोग, मधुमेह, मनोचिकित्सक, चर्म रोग, गुप्त रोग, किडनी एवं मुत्र रोग, फिजियोथैरेपी, दंत रोग, गोल ब्लाडर स्टोन, किडनी स्टोन एवं पैथोलॉजी के लिए अलग-अलग विभाग बनाए गये हैं. इन सभी विभागों में एक्सपर्ट चिकित्सकों की सेवा ली जा रही है. डॉ तरुण विजय ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल में एक छत के नीचे सभी प्रकार के जांच की भी सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि महेश्वर सिंह हॉस्पिटल की ओर से मोतिहारी के 20 किलोमीटर के अंदर मरीजों को फ्री में एंबुलेंस की भी सुविधा आज से उपलब्ध कराई जा रही है.