लखनऊ : जमींदोज ईमारत के मलबे से निकाले गए 13 जिन्दा लोग
- Post By Admin on Jan 25 2023

लखनऊ : वजीर हसनगंज रोड पर मंगलवार शाम 6ः46 बजे जमींदोज हुई रिहायशी इमारत (अलाया अपार्टमेंट) के मलबे से 13 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य अभी जारी है। फिलहाल दो-तीन लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। यह जानकारी संभागीय आयुक्त रोशन जैकब ने दी।
संभागीय आयुक्त जैकब ने बताया कि बचाए गए लोग बिलकुल सही सलामत हैं। ये इमारत काफी पुरानी थी। बिना नक्शा पास कराए अपार्टमेंट बना दिया गया। इसकी जांच जोन कमेटी करेगी।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान का कहना है कि राहत और बचाव अभियान अभी 5-6 घंटे जारी रह सकता है। जीवित बचाए गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। एफआईआर दर्ज की जाएगी।