नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कलाकार ने दिया सुख-शांति का पैगाम

  • Post By Admin on May 23 2023
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कलाकार ने दिया सुख-शांति का पैगाम

मुजफ्फरपुर : कुआंकोंडा जिला दंतेवाड़ा, दक्षिण बस्तर छत्तीसगढ़ में सुख शांति कैसे आए इस पर "चैकले मांदी" सुख शांति के लिए बैठक रखी गई। इस अवसर पर लोक कलाकार सुनील कुमार के नेतृत्व में बस्तर में सुख शांति के लिए जन जागरूकता गीतों के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक "खुशहाली का मंत्र" का प्रदर्शन किया गया।

सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार ने विश्व शांति के लिए जिएंगे हम, विश्व शांति के लिए मरेंगे हम, गाए चलो ज़िन्दगी के गीत, हम होंगे कामयाब, हाथ से हाथ मिलाव हो भैया बस्तर से हिंसा के भगाव हो भैया गीत गाकर नाटक का शुभारंभ किया। नुक्कड़ नाटक खुशहाली के मंत्र के माध्यम से बस्तर में खुशहाली समृद्धि के लिए तीन मंत्र "शांति", "प्रेम" और "अहिंसा" को अपनाने को अभिनय के माध्यम से बताया। उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बस्तर संभाग छत्तीसगढ़ में सुख शांति लाने का प्रयास कर रहे हैं।