आत्मा द्वारा देशी गौ पालन पर पशुपालक किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण
- Post By Admin on Aug 29 2024

लखीसराय (वीरेंद्र विजय सिंह) : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) लखीसराय, जो कृषि विभाग से संबद्ध तकनीकी प्रसार के लिए उत्तरदायी एक स्वायत्त पंजीकृत संस्था है, वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत देशी गौ पालन को लेकर पशुपालन विभाग द्वारा चयनित पशुपालक किसानों को प्रशिक्षण प्रदान करने की योजना बना रही है।
जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के प्रभारी निदेशक सुबोध कुमार सुधांशु ने इस योजना के तहत आवश्यक बजट प्रस्ताव की मांग के लिए संबंधित अधिकारियों से पत्राचार किया है। इस योजना के तहत 40 कृषकों का 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी, पटना में कराने की योजना है। प्रशिक्षण के खर्च का अनुमान लगाने के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षा प्रसार निदेशक डॉ. ए. के. ठाकुर से भी संपर्क किया गया है।
आत्मा के लेखा पदाधिकारी पंकज पांडे ने बताया कि देशी गाय पालन के लिए बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (बामेती) के निदेशक से प्राप्त भौतिक लक्ष्य का अनुमोदन जिला पदाधिकारी रजनीकांत तथा आत्मा शासी के सभी सदस्यों से प्राप्त कर लिया गया है। व्यय प्रस्ताव प्राप्त होते ही इस योजना पर अमल किया जाएगा, और संबंधित विभाग को आवश्यक राशि हस्तांतरित की जाएगी।
प्रस्ताव के बाद, लखीसराय जिले के सातों प्रखंडों से पशुपालक किसानों का चयन किया जाएगा, जिसमें कुशल युवा योजना के अंतर्गत नवयुवकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन 30 से 40 चयनित पशुपालक किसानों को जिला गव्य विकास पदाधिकारी के माध्यम से प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
ज्ञात हो कि आत्मा, लखीसराय में कृषि के विकास को स्थायित्व प्रदान करने और कृषि की गतिविधियों में संलग्न प्रमुख भागीदारों में से एक है। यह संस्था कृषि प्रसार और अनुसंधान कार्य को एकीकृत रूप से किसानों के बीच लाने में मददगार साबित हो रही है, जिससे कृषि क्षेत्र में तकनीकी विकास को बढ़ावा मिल रहा है।