जागरूकता रैली और रोजगार कार्यशाला के साथ साक्षरता कार्यक्रम का समापन

  • Post By Admin on Sep 09 2024
जागरूकता रैली और रोजगार कार्यशाला के साथ साक्षरता कार्यक्रम का समापन

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा आयोजित दो दिवसीय साक्षरता कार्यक्रम सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम के तहत जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र महिसोना के सभागार में जागरूकता रैली और रोजगार पूरक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर किया गया था। 

जागरूकता रैली में लखीसराय सदर और रामगढ़ चौक बाल विकास परियोजना के विभिन्न आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने भाग लिया। रैली के उपरांत डीआरसीसी महिसोना में महादलित टोला के किशोर-किशोरी समूह के लिए रोजगार पूरक कार्यशाला का आयोजन हुआ। 

कार्यशाला के दौरान जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक संजय कुमार ने कौशल युवा कार्यक्रम के तहत कंप्यूटर कोर्स, सॉफ्ट स्किल, लैंग्वेज स्किल, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी। वहीं, उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक आरिफ हुसैन ने 21वीं सदी के कौशल पर चर्चा करते हुए रचनात्मकता, सहयोग, संचार, और साक्षरता कौशल की महत्ता पर प्रकाश डाला। 

कल्याण विभाग के सब-डिविजनल वेलफेयर ऑफिसर सुधीर कुमार ने बच्चों को नशे से दूर रहने और बाल श्रम के दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने और समाज को नई दिशा देने के लिए प्रोत्साहित किया। 

जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम के डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने साक्षरता दिवस पर बच्चों को साक्षर बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने 100 दिन के विशेष जागरूकता अभियान के तहत साक्षरता के महत्व पर चर्चा की और जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया। 

इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता, विभा कुमारी, प्रखंड समन्वयक उड़ान के राज अंकुश शर्मा, महिला पर्यवेक्षिका, एनएनएम कन्हैया कुमार, मुकेश कुमार, विकास मित्र, और दर्जनों सेविकाओं के साथ किशोर-किशोरी समूह के सदस्य उपस्थित थे।