अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर लायंस क्लब द्वारा लोगों को किया गया जागरूक

  • Post By Admin on Jul 03 2024
अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर लायंस क्लब द्वारा लोगों को किया गया जागरूक

लखीसराय : बुधवार को लायंस क्लब लखीसराय के द्वारा लखीसराय में अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया। क्लब के चार्टर मेम्बर डॉ. प्रवीण कुमार सिंह ने इस अभियान के माध्यम से जन-जन को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली भयावह परेशानी से अवगत कराया गया।

इस कार्यक्रम में लायंस क्लब ने कपड़े से बनी हुई थैली का वितरण किया और लोगों से यह अपील भी किया कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए अच्छा नहीं है। इसका उपयोग नहीं करना है। क्लब के चार्टर मेम्बर राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया ने बताया कि प्लास्टिक की जगह कपड़े की थैली का उपयोग कर हम अपनी ज़रूरतों को पूरा कर सकते है। प्लास्टिक पूरे पर्यावरण के लिए अभिशाप है।

आज के इस कार्यक्रम में क्लब के डॉ. कुमार अमित, संजय सिंघानिया, मुकेश कुमार सिन्हा, रंजन कुमार, विभाष कुमार, गौतम गिरिग्ये आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।