लायंस क्लब लखीसराय ने आयोजित की पीस पोस्टर प्रतियोगिता, हरिप्रिया बनी विजेता
- Post By Admin on Nov 29 2024

लखीसराय : लायंस क्लब लखीसराय ने फाउंडेशन हॉल में अंतरराष्ट्रीय पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें शहर के पांच प्रमुख विद्यालयों के 51 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय "पीस विदाउट लिमिट्स" (अनंत शांति) था। बच्चों ने चार्ट पेपर पर अपनी कला और रचनात्मकता से शांति का संदेश दिया।
प्रतियोगिता में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल की हरिप्रिया ने पहला स्थान हासिल किया। संत माइकल स्कूल के आयुष राज दूसरे स्थान पर रहे जबकि प्रज्ञा विद्या विहार की आकांक्षा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्लब के चार्टर सदस्य डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने बच्चों की कला की सराहना करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों की रचनात्मकता को निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं।
इस मौके पर क्लब के प्रेसिडेंट संजीव कुमार स्नेही, सेक्रेटरी संजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार आर्य, रंजन कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों और अतिथियों के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी।