लायंस क्लब लखीसराय ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर, 224 मरीजों की हुई निःशुल्क जांच

  • Post By Admin on Dec 09 2024
लायंस क्लब लखीसराय ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर, 224 मरीजों की हुई निःशुल्क जांच

लखीसराय : लायंस क्लब लखीसराय की ओर से रविवार को लायंस फाउंडेशन हॉल में उच्च रक्तचाप और मधुमेह मरीजों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। ठंड के बावजूद शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और उन्हें बेहतर जीवन जीने के लिए जागरूक करना था।

लायंस क्लब के चार्टर सदस्य डॉ. प्रवीण कुमार सिंहा के द्वारा करीब 224 मरीजों की उच्च रक्तचाप और मधुमेह की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में क्लब के सदस्य प्रभात रंजन ने निःशुल्क दवाइयां वितरित कीं। वहीं क्लब के सदस्य अमित कुमार सिंहा ने मरीजों का नामांकन और पंजीकरण किया। मरीजों को उच्च रक्तचाप और मधुमेह के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें उचित चिकित्सा सलाह दी गई।

इसके अलावा कलकत्ता से आए हुए नेत्र विशेषज्ञों ने लगभग 55 लोगों की आंखों की जांच की और उन्हें निःशुल्क दवाइयां प्रदान कीं। लायंस क्लब लखीसराय ने न्यूनतम मूल्य पर चश्मे के फ्रेम भी उपलब्ध कराए। जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं सस्ती दरों पर मिल सकें।

स्वास्थ्य शिविर के दौरान क्लब ने दो जरूरतमंदों को सिलाई मशीन भी वितरित की। जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। इस पहल से महिलाओं को अपनी आय बढ़ाने का अवसर मिलेगा और वे अपनी रोजी-रोटी कमा सकेंगी।

इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार स्नेही, सचिव संजीव कुमार, ट्रेजरर विजय कुमार बंका और क्लब के अन्य सदस्य गौतम गिरियगे के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। लायंस क्लब लखीसराय ने हमेशा की तरह इस अभियान के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।