रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का होगा आयोजन
- Post By Admin on Aug 31 2024

लखीसराय : रविवार को लखीसराय के नया बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के सामने कोयला गली में संचालित एकलव्य आर्ट्स क्लासेस में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जुवेनाईल जस्टिस एक्ट 2015 और पॉक्सो एक्ट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
शिविर में 16 वर्ष से कम उम्र के युवा और 18 वर्ष से कम उम्र की युवतियों को कानूनी अधिकारों और विधिक प्रक्रियाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने इस कार्यक्रम के लिए रिटेनर अधिवक्ता रोहिणी दास और पीएलवी किस्मत कुमारी को जिम्मेदारी सौंपी है। यह शिविर युवाओं को कानून के प्रति सजग और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।