गुरु गोविंद सिंह जयंती पर लेदर बॉल 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन
- Post By Admin on Jan 04 2025

लखीसराय : गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर लखीसराय के गांधी मैदान में 6 जनवरी को एक विशेष लेदर बॉल 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी देते हुए जिला पुलिस बल में कार्यरत और स्थानीय स्तर पर चर्चित क्रिकेटर सुरेंद्र सूर्या उर्फ 'द सोल्जर' ने बताया कि इस मैत्रीपूर्ण मुकाबले में लखीसराय क्रिकेट टीम और शेखपुरा क्रिकेट टीम हिस्सा लेंगी।
सूर्या ने कहा कि यह आयोजन सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के आदर्शों को समाज में फैलाने का एक प्रयास है। उन्होंने बताया, "गुरु गोविंद सिंह का जीवन त्याग, सेवा और समानता का संदेश देता है। वह समाज में आपसी प्रेम, सद्भाव और समानता के प्रबल समर्थक थे। क्रिकेट का खेल भी एकता और भाईचारे का प्रतीक है, जो उनके विचारों के अनुरूप है।"
सूर्या ने गुरु गोविंद सिंह की महानता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म पटना साहिब में हुआ था और उनके जीवन के मूल्य आज भी लाखों लोगों को प्रेरणा देते हैं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि यह मैच स्थानीय समुदाय को जोड़ने और खेल के माध्यम से गुरु के संदेशों को प्रसारित करने में सफल रहेगा।