डेढ़ साल पुराने नाला निर्माण कार्य में लिकेज, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर उठे सवाल

  • Post By Admin on Dec 18 2024
डेढ़ साल पुराने नाला निर्माण कार्य में लिकेज, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर उठे सवाल

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत चल रही फेस लिफ्टिंग परियोजना के अंतर्गत कंपनीबाग रोड स्थित प्रमण्डलीय आयुक्त कार्यालय के समीप लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व किए गए नाला निर्माण कार्य में लिकेज की समस्या का पता चला है। जिसके कारण सड़क का हिस्सा धंसने की स्थिति में था।

प्रारंभिक निरीक्षण में यह समस्या सामने आई और तुरंत ही वॉटर सप्लाई पाइपलाइन में लिकेज की समस्या को हल कर दिया गया है। इसके साथ ही धंसे हुए मार्ग को फिर से सुदृढ़ कर आवागमन योग्य बनाने की दिशा में कार्यवाही की शुरुआत कर दी गई है। 

अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इस मरम्मत कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाएगा ताकि स्थानीय निवासियों और आवागमन करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। अधिकारियों ने नागरिकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और कहा कि कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।