नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का लखीसराय दौरा, जन संवाद कार्यक्रम की तैयारियां पूरी
- Post By Admin on Dec 07 2024

लखीसराय : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के शनिवार को होने वाले कार्यकर्ता दर्शन सह जन संवाद कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यात्रा के तीसरे चरण के चौथे दिन तेजस्वी यादव शनिवार, 7 दिसंबर को शेखपुरा से लखीसराय पहुंचेंगे जहां चार विधानसभा क्षेत्रों के करीब 1,000 कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और बैठने व स्वागत की विशेष व्यवस्था की गई है। तैयारियों का नेतृत्व पूर्व विधायक फुलैना सिंह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संवाद का उद्देश्य जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से जुड़ाव स्थापित करना, क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करना और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तय करना है।
जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र और एसपी अजय कुमार ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष आदेश जारी किए हैं। इसके तहत जगह-जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किए गए हैं।