मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पंचायती राज योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

  • Post By Admin on Oct 25 2024
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पंचायती राज योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत 11 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन और 85 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास ऑनलाइन माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे।

उद्घाटन किए गए पंचायत सरकार भवनों में सकरा प्रखंड के चंदनपट्टी, भरथीपुर और मड़वन उर्फ अजीजनगर शामिल हैं। मीनापुर प्रखंड के मदारीपुर कर्ण, मड़वन प्रखंड के मकदुमपुर कोदरिया, मोतीपुर प्रखंड के मोरसंडी (कल्याणपुर हरौना) और महमदपुर बल्ली, कुढ़नी प्रखंड के छितरौली और पारू प्रखंड के जाफरपुर, बाजितपुर और देवरिया पूर्वी पंचायत सरकार भवनों का भी उद्घाटन किया गया।